कावंड़ मेला में सप्लाई करने से पहले पकड़ी 10 लाख की चरस

कावंड़ मेला में सप्लाई करने से पहले पकड़ी 10 लाख की चरस
देहरादून। जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र से भारी मात्रा में लायी गयी चरस कांवड़ मेले में सप्लाई करने से पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
रायपुर पुलिस ने रात को आरोपी बलदेव सिंह पंवार पुत्र अभय सिंह पंवार निवासी जोशीमठ उम्र- 23 वर्ष को 10 लाख की चरस के साथ रायपुर रिंग रोड में दबोच लिया। चरस करीब 2 किलो रही। चरस आल्टो कार से लायी जा रही थी। गाड़ी को सीज कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ रायपुर थाना में NDPS act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने ये बताया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे जनपद चमोली के भेंटा उर्गम क्षेत्र का रहने वाला है। देहरादून के डीबीएस कॉलेज का छात्र हैं। उसकी सगाई हो चुकी है। शादी के खर्चे के लिए पर्याप्त रूपये नहीं थे। जिसके लिए उसने अपने एक अन्य मित्र के साथ जनपद चमोली के भेंटा, उर्गम एंव जोशीमठ आदि क्षेत्रों से चरस एकत्रित कर उसे कांवड़ मेले में बेचने की योजना बनायी। थोडी-थोडी मात्रा में चरस खरीदकर 2 किलो एकत्रित की थी। वे तीन दिन पहले चरस को जनपद चमोली से देहरादून सरस्वती विहार अपने कमरे में लेकर आया था। तीन मार्च को आल्टो से दो किलोग्राम चरस को अपने मित्र तक पहुंचा कर ऋषिकेश थानो रोड होकर जाने की योजना थी । ऋषिकेश पहुंचकर मित्र के जरिए उक्त चरस को कई जगहो पर बेचने की योजना थी। कावंड में चरस की खाफी मांग होती है। अच्छे खासे दाम मिल जाते है।