स्मार्ट सिटी: यहां दो दिन पहले बनी सड़क को खोद दिया

स्मार्ट सिटी: यहां दो दिन पहले बनी सड़क को खोद दिया
देहरादून। स्मार्ट सिटी के कामों में एक बार फिर से पोल खुलकर सामने आई है। करनपुर में पानी की लाइन जोड़ने का काम अधूरा छोड़ दिया गया। स्थानीय निवासियों का स्मार्ट सिटी के प्रति गुस्सा है। पीडब्ल्यूडी की ओर से दो दिन पहले बनी सड़क को खोदकर स्मार्ट सिटी के ठेकेदार ने पानी की लाइन को जोड़ा।
करनपुर क्षेत्र में डीएवी पीजी कॉलेज से डीबीएस पीजी कॉलेज को जाने वाली रोड में पानी की लाइन डालने का काम अधूरा छोड़ दिया। वहीं इस जानकारी से अनभिज्ञ पीडब्ल्यूडी ने यहां दो दिन पहले सड़क बना दी। सड़क बनने के बाद स्थानीय लोगों ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को बताया कि अभी पानी की लाइन डालने काम पूरा नहीं हुआ है। लाइनों को आपस में जोड़ा नहीं गया है। इसके बाद जाकर स्मार्ट सिटी के ठेकेदार ने आनन-फानन में दो दिन पहले बनी सड़क को खोदकर पानी की लाइन को जोड़ा। मजेदार बात यह है कि खोदी गई सड़क के बारे में पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों को भी जानकारी नहीं रही।
बॉक्स
नालियों में डाल दिया क्या मलवा
स्मार्ट सिटी की ओर से करनपुर क्षेत्र में पानी की लाइन डालने में किए गए कामों से निकले मलबे को नालियों में डाल दिया गया ऐसे में नालियां चौक हो गई है सड़क के किनारे जगह-जगह मलबे के ढेर पड़े हुए हैं। स्थानीय पार्षद प्रमिला कोहली का कहना है कि स्मार्ट सिटी की ओर से काफी खराब काम किया जा रहा है। सड़क की खुदाई में जो मलबा निकला था उसे नालियों में डाल दिया गया है। इससे नाली की निकासी अवरुद्ध हो गई है। सड़कों के किनारे जगह-जगह मलबे के ढेर हैं।अधिशासी अभियंता लोनिवि जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि करनपुर क्षेत्र में पीजी कॉलेज चौक के पास सड़क को खोदने का मामला संज्ञान में नहीं है। वहीं प्रभारी स्मार्ट सिटी परवीन कुश ने कहा कि नई सड़क को खोदने के मामले में ठेकेदार से जवाब लिया जाएगा।