नगर निगम के मुद्दों पर कांग्रेस का प्रदर्शन
नगर निगम के मुद्दों पर कांग्रेस का प्रदर्शन
देहरादून। नगर निगम से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्होंने इस बाबत नगर आयुक्त को ज्ञापन देते हुए निगम के नये वार्डों में व्यवसायिक भवनों में टैक्स की छूट देने की मांग पुरजोर तरीके से रखी।
कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि नये वार्डों में कामर्शियल भवनों से तीन साल का हाउस एक साथ लेने के साथ ही काफी ब्याज लिया जा रहा है। जबकि नगर निगम में नए वार्डों में सड़क, नाली से लेकर स्ट्रीट लाइट की दिक्कत है। व्यावसायिक भवनों के टैक्स में 2019 में प्रतिबंध लगाया गया था। अब उनमें निगम प्रशासन पूरी वसूली करने जा रहा है। निगम प्रशासन के टैक्स वसूली के निर्णय से व्यावसायिक भवन मालिकों में रोष बना हुआ है। नये वार्डों में स्ट्रीट लाईटों की स्थिति ठीक नहीं है। कूडा उठान की गाड़ियां मोहल्लों में समय पर नहीं पहुंचती हैं। सड़कों पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हैं। शर्मा ने कहा कि नगर निगम की ओर से वार्डों में सड़क, नाली, पुश्ता आदि के निर्माण के लिए टेंडर हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि इन निर्माण कार्यों को आगामी बरसात से पहले पूरा कर लिया जाए। उन्होनें नगर निगम क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने की मांग भी की। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आगामी बरसात से पहले नालों की सफाई की जाए। डेगूं, मलेरिया जैसी बीमारियों से समय निपटने के लिए अभी से तैयारी पूरी कर ली जाए।
ज्ञापन देने वालों में पार्षद हरि प्रसाद भटट, कोमल वोहरा, दीप वोहरा, संगीता गुप्ता, अनुप कपूर, अर्जुन सोनकर, सविता सोनकर, मुकेश सोनकर, मीना रावत, ऐतात खान, इलियाश अंसारी, शिवानी थपलियाल मिश्रा, शांति रावत, निधि, मंजुला तोमर, मोहन गुरूंग, सचिन थापा, आयुष गुप्ता, महेन्द्र रावत बब्बी, अमित भण्डारी, निखिल कुमार, आनन्द त्यागी, सुनिल बांगा, मनोज कुमार, राहुल आदि मौजूद रहे।