उत्तराखंड
त्यूनी में मकान में आग लगने की घटना पर नायब तहसीलदार निलंबित

त्यूनी में मकान में आग लगने की घटना पर नायब तहसीलदार निलंबित
देहरादून।
त्यूनी में दो मंजिला आवसीय भवन में रसोई गैस लीक होने से आग लगने एवं सिलेण्डर फटने के कारण 4 बच्चों की मृत्यु होने की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है।
जिलाधिकारी द्वारा राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को निलंबित किया तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है।
जिलाधिकारी सोनिका ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी की निगरानी में मृतक बालिकाओं के शव को खोजने हेतु एस0डी0आर0एफ0 एवं अन्य टीमों द्वारा रेस्क्यू जारी है।