कांग्रेस ने मलिन बस्तियों के नियमितीकरण को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने मलिन बस्तियों के नियमितीकरण को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
देहरादून।
देहरादून की जनसमस्याओं के अलावा मलिन बस्तियों के नियमितीकरण और सहस्त्रधारा रोड में जमीन को खुर्दबुर्द किये जाने को लेकर मंगलवार को महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से लालचंद शर्मा ने बताया कि नगर निगम देहरादून द्वारा देहरादून महानगर के अन्तर्गत आने वाली मलिन बस्तियों में पेयजल कनेक्शन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जो कि न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता है। उन्होनें बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा अपने इस निर्णय से पूर्व नगर निगम क्षेत्र में आने वाली मलिन बस्तियों का नियमितीकरण किया जाना चाहिए। इसके उपरान्त किसी प्रकार के अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाई जानी चाहिए। ताकि पूर्व से स्थापित मलिन बस्तियों में बसायत कर रहे लोगों को बेघर न होना पड़े।
लालचन्द शर्मा ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा नगर निगम की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे का हवाला देते हुए इस प्रकार का आदेश जारी किया गया है। जबकि देहरादून की मलिन बस्तिया बरसों पहले से बसी हुई हैं। यहां पर कई परिवारों के पास पूर्व से ही बिजली पानी के कनेक्शन है। उनसे दो वर्ष पूर्व तक नगर निगम द्वारा टैक्स भी लिया जाता रहा है ऐसे में नये कनेक्शनों पर रोक जनहित में न्यायोचित नहीं है।
शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि नये वार्डो में नये पोल पर स्ट्रीट लगाए जाए। डोर टू डोर कूड़ा उठान समय से हो। वाहनों में जीपीएस की सुविधा, प्रस्तावित योजनाओं जैसे पार्क आदि का काम जल्द शुरू किया जाए। खुली हुयी नालियों के उपर स्लैप लगाया जाए।वगांधी पार्क के जिम की मरम्मत करायी जाए। एवं बस्तियों का टैक्स जमा करने की स्थिति साफ हो। ज्ञापन देने में पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश प्रवक्ता दीप वोहरा, मंजू उपाध्याय, मंजु तोमर, आनंद त्यागी, अर्जुन सोनकर सचिन थापा, सुरेश चंद, हरेन्द्र चौधरी, सोमप्रकाश वाल्मीकि, अशोक शर्मा, सुनील बाँगा,अनूप पासी, गुरु कौशल उपस्थित रहे।