उत्तराखंड

नगर निगम, सचिवालय, विधानसभा हाउस टैक्स देने में नजीर, कई विभाग नहीं दे रहे टैक्स

नगर निगम, सचिवालय, विधानसभा हाउस टैक्स देने में नजीर, कई विभाग नहीं दे रहे टैक्स
देहरादून।
आवासीय, व्यवसायिक और कमर्शियल भवनों से हाउस टैक्स की वसूली करने वाला नगर निगम खुद अपनी बिल्डिंग का हाउस टैक्स जमा कर चुका है। यहां तक सचिवालय, विधानसभा से लेकर आबकारी विभाग तक टैक्स जमा कर चुके हैं। मजेदार बात ये है कि अभी भी कई सरकारी विभागों की ओर से नगर निगम में हाउस टैक्स जमा नहीं कराया गया है। हाउस टैक्स जमा करने पर जब नगर निगम खुद एक नजीर पेश कर चुका है तो सवाल इस बात कहा है कि बाकी सरकारी विभाग टैक्स देने में क्यों आनाकानी कर रहे हैं।
नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स की वसूली का अभियान तेज कर दिया गया है। इस क्रम में नजीर पेश करते हुए नगर निगम ने अपनी मुख्य बिल्डिंग का करीब आठ लाख रुपए टैक्स जमा किया है। खास बात ये है कि सचिवालय, विधानसभा, ओएनजीसी, आबकारी से लेकर सेवा का अधिकार विभाग ने समय पर हाउस टैक्स जमा कर नजीर पेश की है। इसके बावजूद अभी दर्जनों सरकारी दफ्तरों का हाउस टैक्स नगर निगम में जमा नहीं हुआ है। जबकि कई विभागों को नोटिस भेजे जा चुके हैं।
नगर निगम के कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली ने बताया कि सचिवालय विधानसभा, आबकारी विभाग के अलावा नगर निगम खुद अपनी बिल्डिंग का हाउस टैक्स जमा कर चुका है। लेकिन नोटिस भेजने के बाद भी कई विभागों ने टैक्स जमा नहीं किया है। नगर निगम की कोशिश है कि जल्द विभागों से हाउस टैक्स की वसूली की जाए। इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है।

इन विभागों को भेजे जा चुके हैं नोटिस
कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर, मुख्य महाप्रबन्धक दूर संचार विभाग भारत सरकार का उपक्रम कार्यालय व गेस्ट हाउस, सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग एंड कार्यालय किशनपुर कैनाल रोड, सिडकुल आई0टी0पार्क सहस्धारा रोड, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0 आवासीय कालोनी, सब स्टेशन सर्वे एस्टेट राजपुर रोड प्रथम, चीफ कन्जरवेटर फारेस्ट वन विभाग राजपुर रोड, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय राजपुर रोड, कार्यालय मुख्य अभियन्ता स्तर-1/वृतीय कार्यालय यमुना कालोनी, हेड पोस्ट मास्टर, कार्यालय जिला विकास कार्यालय ई0सी0 रोड, पर्यावरण वन एंव जलवायु मंत्रालय सुभाष रोड, कार्यालय भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण, एलआईसी बिल्डिग कनाड पैलेस, सुभाष रोड, आयकर आयुक्त आदि।
इस तरह कर सकते हैं हाउस टैक्स जमा
नए भवनकर दाताओं की ओर से अब अपनी सम्पत्तियों का स्वकर निर्धारण ऑनलाइन भरने के बाद भवनकर का बिल भी प्राप्त किया जा सकता है। सम्पत्ति स्वामियों की ओर से अपने भवनकर के बिल को ऑनलाइन घर बैठकर देखते हुए अपने देयकों का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग तथा क्यू आर कोड से भुगतान किया जा सकता है। तथा यदि अन्य कार्य से नगर निगम में पहुचनें पर पीओएस के माध्यम से भी भवनकर का भुगतान किया जा सकेगा। भुगतान की रसीद भी ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी।
सम्पत्ति स्वामी या अध्यासी अपने स्वकर निर्धारण की जानकारी तथा भवनकर nagarnigamdehradun.com पर जमा कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button