उत्तराखंड

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: संस्थाएं और प्रतिष्ठानों से जूड़े लोग हुए सम्मानित

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: संस्थाएं और प्रतिष्ठानों से जूड़े लोग हुए सम्मानित
देहरादून।
स्वच्छ सर्वेक्षण में देहरादून की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने में अच्छा काम कर रही संस्थाओं और प्रतिष्ठानों से जूड़े लोगों को नगर निगम सभागार में देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा एवं प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने सम्मानित किया।
समान्नित ये हुए
जिसमे आर डब्लू एश्रेणी से
डालनवाला वेलफेयर सोसाइटी
रेस कोर्स गोविंद नगर वेलफेयर सोसाइटी.
केवल विहार वेलफेयर सोसाइटी
सिद्धार्थ पैराडाइज

स्कूल श्रेणी से

स्कॉलर होम, शोपिया हाई स्कूल,, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, कर्नल ब्राउन स्कूल, गर्ल्स इंटर कॉलेज

गैर सरकारी संगठनों से , वेस्ट वॉरियर्स संस्था, अध्यन लहर, कोमल पथ, पराशक्ति
ब्रांड एम्बेसडर में

नवीन कुमार सडाना, डॉ भूपेंद्र कुमार संजय, प्रणव गोयल, विनोद जोशी, डॉ राकेश शामिल हैं।

इसके साथ ही समस्त नगर निगम वार्ड पार्षद , समस्त नगर निगम सफाई निरीक्षक, समस्त नगर निगम सफाई नायक एवं नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन की टीम को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। मेयर सुनील उनियाल गामा एवं प्रदेश के कबीना मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा नगर में वायु के प्रदूषण को कम करने के लिए डस्ट को कंट्रोल करने के लिए एक वाटर स्प्रिंकलर वाहन एवं डोर टू डोर कूड़ा उठाने हेतु 25 वाहनों को ‌भी शहर को समर्पित किया गया।
नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया गया कि यह नगर के व्यस्ततम सड़कों पर पानी का छिड़काव करेगा और वायु को प्रदूषित होने से बचाएगा। वहीं अतिरिक्त 25 वाहन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन प्रक्रिया में अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।
स्वच्छ रैंकिंग के अंतर्गत सभी को किए कार्य के लिए शुभ कामनाएं दी गई एवं यह संदेश भी दिया की जो भी संगठन किसी कारणवश इस बार रैंकिंग प्रक्रिया से बाहर हो गए वह और बेहतर करें ताकि आने वाले समय मे जब पुनः रैंकिंग हेतु आवेदन हो। तब उनको भी सम्मानित किया जा सके। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने लाइफ मिशन एवं एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पॉन्सिबलिटी पर जोर दे कर कहा गया की अब देश में ऐसी मुहिम की आवश्यकता है। जिस तेजी से देश में जनसंख्या का विस्तार हो रहा है, उसी गति से कचरा प्रबंधन भी होना जरूरी है और आने वाले समय मे प्लास्टिक के उच्च प्रबंधन पर काम कर इसको ठीक किया जाएगा। मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए भी सभी को इसी तरह प्रयास कर देहरादून को उच्च स्थान दिलाने के लिए आग्रह किया गया। उनके द्वारा कहा गया की यह शहर हम सब का है और इसको साफ और सुंदर रखना हम सब की जिमेदारी है
इस अवसर पर उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक नगर आयुक्त एस पी जोशी, तथा वेस्ट वॉरियर्स संस्था से नवीन कुमार सडाना, मिताली रावत, भावना शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button