उत्तराखंड

मोती बाजार में मूर्तियों की स्थापना, बैंड बाजों के बीच नाचे श्रद्धालु

मोती बाजार में मूर्तियों की स्थापना, बैंड बाजों के बीच नाचे श्रद्धालु

देहरादून।
आज श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सेवा परिवार देहरादून की ओर से श्री लक्ष्मी नारायण जी मंदिर मोती बाजार पुरानी सब्जी मंडी में नवग्रह मंडल के साथ ही श्री श्याम प्रभु की मूर्ति स्थापना बड़े धूमधाम व श्रद्धा के साथ की गई।

परिक्रमा के साथ हुई मूर्ति स्थापना

सेवा परिवार के मुख्य सेवादार श्री दिनेश गुप्ता जी ने विस्तार से अवगत करवाया कि विगत 4 दिनों से मूर्तियों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अन्न प्रवास, जल प्रवास, लक्ष्मी प्रवास, फल प्रवास इत्यादि के पश्चात आज प्रातः मंदिर में पूजा-अर्चना हुई और हवन किया गया इसके पश्चात मूर्तियों को एक सजे हुए वाहन में विराजमान कर बैंड बाजे आतिशबाजी के साथ झूमते गाते जोरदार जयघोष खाटू नरेश की जय, हारे के सहारे की जय क्षेत्र परिक्रमा प्रारंभ हुई। जिसमें आगे आगे बेंड उसके पश्चात नाचते गाते श्रद्धालु और अंत में मातृ शक्ति आदि प्रभु के भजन कीर्तन करते हुए मस्ती के रंग में चल रहे थे। परिक्रमा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर आर्य समाज चौक से धमावाला, धमावाला से राजा रोड चौक से होते हुए हनुमान जी मंदिर चौक, रामलीला बाजार व भंडारी चौक से अखाड़ा बाजार होते हुए पुन मंदिर में आई जहां भव्य आतिशबाजी की गई और नाचना गाना किया गया। इस अवसर पर परिक्रमा का श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा व मिष्ठान वितरित कर जोरदार स्वागत भी किया।

मूर्ति स्थापना

परिक्रमा के पश्चात मूर्तियों की मंदिर में स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई और अंत में आरती की गई तथा सभी को मिष्ठान का प्रसाद वितरित किया

भंडारा

कार्यक्रम में मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा जी, पूर्व विधायक राजकुमार, श्रीमती सोनिया आनंद , गौरव कुमार (शिव सेना)आदि मैं भी आशीर्वाद प्राप्त किया

कार्यक्रम में विश्वनाथ गुप्ता, दिनेश गुप्ता (रग्घू भाई), प्रदीप चड्ढा, राहुल शर्मा, विक्की गोयल, नागेश रतूड़ी, संजय भट्ट , पूर्व पार्षद पप्पू कोहली, निखिल गुप्ता, आशीष सक्सैना, विजय गामा, राजेश भटनागर, लवी भटनागर, मनोज अग्रवाल, विशाल भटनागर, अजित भटनागर, सुमित चड्ढा, दीपक मित्तल, नवीन गुप्ता, दीपक गर्ग, अधार सक्सैना, और श्याम प्रेमी परिवार, महिला मंडल में श्री मती सीमा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, रिचा गुप्ता, सुरभि गुप्ता,राजश्री भटनागर, श्री मती संजू, सुनीता सक्सैना, एवं समस्त महिला मंडल ने श्याम बाबा का गुणगान किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button