उत्तराखंड

बारिश के बीच मेयर गामा ने नथुवावाला में चलाया स्वच्छता अभियान, लोग बोले मेयर गामा कर रहे काफी अच्छे काम

बारिश के बीच मेयर गामा ने नथुवावाला में चलाया स्वच्छता अभियान, लोग बोले मेयर गामा कर रहे काफी अच्छे काम
देहरादून।
आज सुबह जब कड़क ठंड और बारिश दोनों से एक साथ सामना हुआ तो वार्ड संख्या 100 नथुवावाला में स्वच्छता अभियान को चलाना चुनौती भरा था। लेकिन मेयर सुनील उनियाल गामा जी, स्थानीय निवासी गण एवं नगर निगम की टीम सभी ने चुनौती को स्वीकार करते हुए कड़क ठंड और भारी बारिश के बावजूद स्वच्छता अभियान को अंजाम दिया।

बारिश चलती रही और सभी के कदम भी मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी के साथ चलते रहे। सड़कों पर पसरा प्लास्टिक को उठाया। नालियों से प्लास्टिक एवं गंदगी को उठाया। साथ ही झाड़ियों को काटा। कचरे को बिन कर नगर निगम के वेस्ट मैनेजमेंट के वाहन में डाला। सभी ने कुछ इस तरह मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी के साथ स्वच्छता अभियान में पूरे मन से प्रतिभाग किया।

कुल मिलाकर यह दृश्य निश्चित रूप से एक आदर्श नगर के रहवासियों के स्वच्छता के प्रति समर्पण को साफ तौर पर दर्शा रहा था। बारिश बढ़ती रही पर हौसला ना झुका, कदम से कदम मिलते रहे और स्वच्छता अभियान चलता रहा।

स्वच्छता अभियान स्वच्छ वार्ड सुंदर दून में प्रतिभाग करने वाले नागरिकों और नगर निगम की टीम के चेहरों पर सुकून भरी मुस्कुराहट के साथ निश्चित रूप से आदर्श नागरिक का भाव झलक रहा था।

चार पहिया वाहनों से गुजर रहे नागरिकों ने भी मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी को स्वच्छता अभियान की अगुवाई करते देख भारी बरसात में अपने वाहन रोककर उनके जज्बे को और सभी के जज्बे को सराहा।

मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने सभी साथ जुड़ने वालों का हृदय तल से आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया। मेयर गामा ने कहा कि यह नगर निगम का अभियान न होकर हम सभी देहरादून वासियों का अभियान है। जो आज आप सभी के बुलंद हौसलों ने साबित भी कर दिया।
तथा उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हम सभी मिलकर देहरादून को स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ नगर जरूर बनाएंगे। इस दौरान स्थानीय पार्षद स्वाति डोभाल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता मेरे वार्ड को स्वच्छ बनाना है। इसके लिए में काफी लंबे समय से प्रयास कर रही हूं। कहा कि मेयर सुनील उनियाल गामा के स्वच्छता अभियान से शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर बेहतर सुधार हुआ है। स्वाति ने कहा कि यकीनन आने वाले समय में देहरादून शहर स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन करेगा।

स्वच्छता अभियान में स्थानीय पार्षद श्रीमती स्वाति डोभाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, पूर्व कनिष्क प्रमुख रायपुर ब्लॉक श्री अनूप डोभाल, पार्षद श्री विनोद कुमार, मनोनीत पार्षद श्री प्रशांत खरोला, पूर्व प्रधान श्री राहुल पवार, नगर निगम के सफाई सुपरवाइजर लक्ष्मी प्रसाद काला जी, मंडल अध्यक्ष श्री अशोक राज पवार इत्यादि 50 से अधिक स्थानीय निवासी सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button