नवादा वार्ड के पार्षद सचिन बोले ग्रामीणों इलाकों के व्यवसायिक भवनों पर टैक्स लगाने का होगा विरोध

नवादा वार्ड के पार्षद सचिन बोले ग्रामीणों इलाकों के व्यवसायिक भवनों पर टैक्स लगाने का होगा विरोध
देहरादून। नवादा वार्ड से कांग्रेस पार्षद सचिन थापा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से नगर निगम के अंतर्गत शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसायिक भवनों पर फिर से हाउस टैक्स लगाने की तैयारी चल रही है।जबकि इससे पहले राज्य सरकार ने नगर निगम के सीमा विस्तार में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में कमर्शियल टैक्स में छूट दे दी गई थी। लेकिन फिर से राज्य सरकार व्यवसायिक भवनों में टैक्स लगाने जा रही है। वहीं सरकार की ओर से बीते तीन साल का टैक्स ब्याज समेत वसूलने की तैयारी है, जो कि बिल्कुल ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते छोटे-मोटे व्यवसायियों का कारोबार को चौपट हो गया है। ऐसे में बीते 3 साल का टैक्स ब्याज सहित वसूलना एक बड़ा गलत निर्णय है। कहा कि पहले से ही कोरोना काल के चलते व्यवसायियों का कारोबार ठीक नहीं है। उनके आगे काफी दिक्कत है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल व्यवसाई भवनों पर टैक्स लगाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसायिक भवनों पर टैक्स लगाया गया तो इसका भारी विरोध किया जाएगा।