ये क्या हो रहा सरकार, सवाल है आपसे: लालचंद शर्मा

ये क्या हो रहा सरकार, सवाल है आपसे: लालचंद शर्मा
देहरादून।
मसूरी विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा मा० मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य मे 4 दिन लगातार 24 घंटे शराब के ठेके खुले रखने के आदेश के विरोध मे पुतला दहन किया गया । मसूरी विधानसभाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने कहा जहाँ एक ओर लाखो युवाओ का UKSSSC पेपर लीक प्रकरण से भविष्य के साथ खिलवाड हुआ है। अंकिता भण्डारी हत्याकांड मे सीबीआई जांच क्यो नही की जा रही है।प्रदेश मे समय से परिक्षा आयोजित न होने के कारण भाजपा सरकार ने युवाओ को धोखा देने का काम किया है। सुबे के मुख्यमंत्री ने अभी तक भू-कानून जैसे ज्वलंत मुद्दे को ठंडे बस्ते मे रखा ,सीएम धामी की प्राथमिकता खनन, शराब और संपति की खरीद फिरोत।
जिस दौरान विधानसभाध्यक्ष रोहित ठाकुर, पूर्व महानगर अध्यक्ष देहरादून लालचंद शर्मा जी, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र धवन जी, , जितेंद्र चौहान ,पछवादून युवा कांग्रेस अध्यक्ष निशान्त कुमार, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुशांत थापा , देहरादून NSUI महासचिव रोहन कुमार, विशाल कुमार, तुषार मोहन, ऋषभ ठाकुर,आकाश क्षेत्री, शिक्षित कुमार, अंनशुमन, राजौर,प्रशांत वर्मा, समर्थ थापा,अरबाज अहमद, निखिल पुण्डीर, राहुल शर्मा, गोलू आनंद, सपना थापा आदि लोग मौजूद थे ।