चोरी की स्कूटी के साथ एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
CWचोरी की स्कूटी के साथ एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
देहरादून।
दिनांक 01/12/22 को वादी , श्री कामेश कुमार पुत्र श्री प्रदीप कुमार निवासी वीर चंद्र मार्ग कांवली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून ने अपनी स्कूटी अमर मेडिकोज वाली गली चकराता रोड देहरादून से दिनांक 24 /11 /2022 को चोरी होने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर कोतवाली नगर देहरादून में मु०अ०स० 564/2022 U/S 379 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर महोदय* के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए अज्ञात वाहन चोर की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई जिसके क्रम में कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज चेक किए गए तथा दि0 2/12/22 को दौराने चेकिंग तिलक रोड काशीनाथ मार्ग देहरादून, से अभियुक्त अर्पित कठैत को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को हिरासत पुलिस लिया गया जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
*(१) अर्पित कठैत पुत्र मदन सिंह कठैत निवासी 234 चुक्खुवाला देहरादून उम्र 30 वर्ष ।
*बरामद वाहन का विवरण*
UK 07 BR 7803 स्कूटी एक्टिवा 3G रंग सफेद।
*अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
१.)उप निरी० रवि प्रसाद कवि, प्रभारी चौकी खुर्बुरा
३.) उप निरीक्षक दुर्गेश कोठियाल
४.) का0 सचिन
५.) का० लक्ष्मण