उत्तराखंड

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद ने नगर आयुक्त के सामने उठाए शहर के मुद्दे

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद ने नगर आयुक्त के सामने उठाए शहर के मुद्दे
देहरादून।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद षर्मा जी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिधिमंडल नें नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून से मुलाकात कर षहर में जनता को हो रही परेषानियों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से श्री लाल चंद शर्मा नें कहा की शहर के लिहाज से नगर निगम सबसे मुख्य विभाग है। सीधे तौर पर जनता से जुड़ा विभाग है। लेकिन निगम से जूड़ी सेवाओं में कमी बनी हुई है।
उन्होनें कहा घर- घर से कूड़ा उठान की गाड़ियां तय समय पर वार्डों में नहीं पहुंच रही हैं जिससे कूड़ेदानों के आगे कूड़ा पड़ा देखने को मिलता है। मोहल्लों की सड़कों की सफाई के लिए सफाई कर्मियों के काम की रोजाना मोनिटरिंग सहित नालियों की सफाई तथा सफाई कर्मियों को पर्याप्त उपकरण मुहैया कराया जाए।
उन्होनें कहा जिन वार्डों की गलियां संकरी हैं उन वार्डों में रिक्शों की संख्या बड़ाई जाए ताकी कूड़ा समय पर उठान हो सके। अक्सर देखा गया है की कूड़ा लेकर जानें वाली गाड़ीया कूड़े को ढककर नहीं ले जाती हैं जिससे षहर मे जगह जगह गंदगी नजर आती है ट्रांसफर स्टेशन और शीशमबाड़ा प्लांट तक कूड़ा लेकर जाने वाली गड़ियों को ढककर ले जाया जाए।
क्षेत्र के कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है। स्ट्रीट लाइटें खराब होने के कारण आये दिन दुर्घटनायें एवं आपराधिक घटनाओं का भय बना रहता है। पथ प्रदर्शक स्ट्रीट लाईटों को शीघ्र दुरूस्त किया जाय।
उन्होंनें कहा मोहल्लों की आंतरिक सड़कों को बनाया जाए के साथ साथ स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन जल्द बनाए जाएं।
वार्डों में नगर निगम की ओर से पार्कों का निर्माण किया जाए और निगम की ओर से बने पार्कों का रखरखाव किया जाए।
उन्हानें कहा जमीनों पर हो रहे कब्जों को देखते हुए नगर निगम अपनी खाली पड़ी जमीनों पर बोर्ड लगाकर चहारदीवारी करे। देखनें में आया है कि इन्दिरापुरम वार्ड में नगर निगम की भूमि को कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा खुर्द बुर्द किया जा रहा है। कोरोना काल में हाउस टैक्स धारकों से ब्याज लेना बंद कर दिया था। वर्तमान में तब से लेकर अब तक का ब्याज लिया जा रहा है। ब्याज भी काफी ज्यादा लिया जा रहा है। कांग्रेस की मांग है कि ब्याज में छूट।की जाए।
नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक महीनों बाद होती है। ऐसे ही बोर्ड बैठक भी समय पर नहीं होती है। इसलिए निगम एक्ट के अनुसार नगर निगम की कार्यकारिणी और बोर्ड बैठकों को बुलाया जाए। रिकॉर्ड अनुभाग में चोरी हुए रिकार्ड्स की गहनता के साथ जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। स्ट्रीट लाइट से जूड़े समान की कमी को देखते हुए आपूर्ति पूरी की जाए और नालियों के लिए स्लैब की खरीद की जाए।
उन्होनें कहा विगत वार्ड 32 बल्लुपुर पार्शद कोमल वोहरा बृहस्पतिवार सुबह कॉलोनी के बाहर कांप्लेक्स के बाहर खड़ी थीं। यहां सफाई कर्मचारियों को सफाई के लिए निर्देश दे रही थीं। उनके साथ पति दीप बोहरा भी मौजूद थे। इस दौरान कांप्लेक्स से एक कर्मचारी राजेश आया और गालीगलौज शुरू कर दी। वहां मौजूद सफाई कर्मचारी ने विरोध किया तो राजेश ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
दीप बोहरा ने बीचबचाव का प्रयास किया तो राजेश और कांप्लेक्स मालिक आदित्य ने जान से मारने की धमकी दी। पार्षद ने विरोध किया तो दोनों ने उनके साथ धक्कामुक्की कर दी जिससे वह गिर गईं। इस दौरान दो-तीन लोग और आ गए। उन्होंने बदतमीजी करते हुए हॉकी से हमले की कोशिश की।
उन्होनें कहा उक्त कॉम्लेक्स अवैध है जिसकी जांच होनी चाहिए सम्बंधित पुलिस थाने द्वारा मामले की जांच में कोताही बरतने तथा दो दिन बाद क्रॉस एफआईआर दर्ज किये जाने संषय पैदा करता है।
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, पार्शद कोमल वोहरा, दीप वोहरा, संगीत गुप्ता, मीना रावत, अर्जुन सोनकर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, अनूप कपूर, आनंद त्यागी, प्रवीन त्यागी, नीरज नेगी, षीषपाल बिश्ट, विरेन्द्र पंवार, नागेष रतूड़ी, अरूण षर्मा, विक्की नायक, अमित अरोरा, रिता रानी, आषु रतूड़ी, अजय बेनवाल, सिद्धार्थ वर्मा, सुनिल बांगा, रोहित ठाकुर, बिटट्ू आदी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button