कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा ने उठाए शहर के ये मुद्दे

कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा ने उठाए शहर के ये मुद्दे
देहरादून।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने मेयर सुनील उनियाल गामा को पत्र भेजकर शहर के कई विषयों को उनके सामने रखा है। लालचंद शर्मा ने मेयर से कहा कि महोदय आपको बता दे कि शहर में स्ट्रीट लाइट की समस्या काफी बढ़ गई है। जिस कारण नगर निगम के वार्डों की गलियों में अंधेरा पसरा रहता है। लाइटें खराब होने के बाद भी कंपनी की ओर से लाइटों को ठीक नहीं किया जा रहा है। तमाम शिकायतें नगर निगम में लंबित है। ऐसे में महोदय आपसे निवेदन है कि शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दिवाली पर्व से पहले ठीक किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
महोदय आपको को बता दे कि शीशमबाड़ा स्थित कूड़े के ट्रीटमेंट प्लांट के हाल भी ठीक नहीं है। प्लांट में काफा कूड़ा है। जिस कारण प्लांट के आसपास के गांवों में दुर्गंध फैली हुई है। जिस कारण ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। ऐसे में महोदय आपसे मांग है कि शीशमबाड़ा प्लांट में कूड़े के निस्तारण की समस्या का निदान किया जाए।
महोदय आपको बता दें कि वहीं दूसरी तरफ घर-घर से कूड़ा उठान को लेकर रेमकी कंपनी आगामी 31 अक्टूबर को काम छोड़ने जा रही है। वहीं अभी तक घर-घर से कूड़ा उठाने को लेकर नई कंपनी का चयन नहीं हो पाया है। ऐसे में आगे दिवाली का पर्व है, तो ऐसी स्थिति में वार्डों में सफाई व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ सकती है। इसलिए कांग्रेस की मांग है कि जल्द नई कम्पनी का चयन कर घर घर से कूड़ा उठान से लेकर ट्रीटमेंट प्लांट में बनी कमियों को दूर करें। महोदय आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष होने के नाते आपको बता दें कि शहर की सड़कों का सुधार अभी तक नहीं हो पाया है। अभी भी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत वार्डों में सड़कों की हालत ठीक नहीं है। जगह-जगह गड्ढे हैं। बारिश होने पर लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वहीं ड़ेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर फॉगिंग अभियान में तेजी लाई जाए।रोजाना ड़ेंगू के कई मामले आ रहे हैं। ऐसे में डेंगू से निपटने के लिए फॉगिंग और कीटनाशक प्रदार्थ का छिड़काव जगह जगह किया जाए।