सालों बाद नेहरू कॉलोनी के सी ब्लॉक में नई सीवर लाइन लाइन डालने का काम शुरू
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220926-WA0023-540x470.jpg)
सालों बाद नेहरू कॉलोनी के सी ब्लॉक में नई सीवर लाइन लाइन डालने का काम शुरू
देहरादून।
नेहरू कॉलोनी में सालों से क्षतिग्रस्त सीवर लाइन को अब नए सिरे से लाइन डालने का काम आज नवरात्र के पहले दिन रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ की अगुवाई में हुआ। ऐसे में अब सी ब्लॉक के करीब दो हजार की आबादी को फायदा मिलेगा।
आज सोमवार को सुबह नेहरू कॉलोनी सी ब्लॉक में एसबीआई के पास सीवर लाइन डालने का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रायपुर विधायक ने कहा कि सी ब्लॉक में सीवर लाइन काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिस कारण लोगों को बरसात के दौरान खास तौर से दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। भारी बारिश के बीच सीवर का पानी लोगों के घर में घुस जाता था। ऐसे में मैंने खुद इस मामले का संज्ञान लिया और जल संस्थान से सीवर की योजना इस ब्लॉक के लिए भी के पास कराई। सी ब्लॉक में नई सीवर लाइन डालने के बाद सभी तरह की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी रायपुर विधायक का आभार जताया। इस दौरान रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि इससे पहले नेहरू कॉलोनी के ए ब्लॉक, बी ब्लॉक के अलावा अन्य जगह भी नई सीवर लाइन डाली जा चुकी है। जिसके बाद से इन जगहों पर सीवर की समस्या पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। वहीं भाजपा से स्थानीय नेता राजीव टोडी ने कहा कि सी ब्लॉक में सीवर की लाइन बुरी तरह से खराब हो गई थी। अब नई सीवर लाइन से लोगों को राहत मिलेगी। कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव संघर्ष किया जाएगा। इस बाबत जो भी समस्या होगी उसको रायपुर विधायक के समक्ष रखा जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता राजीव टोडी, पार्षद विनोद नेगी, आरपी गुप्ता, बीके खंडेलवाल, अर्चना बागड़ी, ऋचा नैथानी, रजनी बिष्ट, आशा भारद्वाज, नीरू भट्ट, रंजीत सिंह, राजेन्द्र जोली, जगजीत सिंह, संतोष शर्मा, सरफराज, गुरदीप, संजीव आनंद, केएस रावत, हरीश चंद्र पांडे, किशोर नेगी, कवींद्र पयाल, हरपाल, प्रदीप शर्मा, पार्षद राकेश पंडित, सुषमा जोशी, प्रिया शर्मा, पार्वती नेगी आदि मौजूद रहे।