राजपुर विधायक खजांदास के कड़े तेवर के बाद स्मार्ट सिटी के कामों में तेजी
राजपुर विधायक खजांदास के कड़े तेवर के बाद स्मार्ट सिटी के कामों में तेजी
देहरादून।
स्मार्टसिटी द्वारा कछुवा चाल एवं गुणवत्ताविहीन कार्यो पर पिछली बैठक में राजपुर विधायक की नाराजगी के बाद लोनिवि ने तत्काल प्रभाव से सड़को को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है।
विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो का आज विधायक ने लैसडाउन चौक, नैनीज बेकरी चौक आदि क्षेत्रों में अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कार्यो की गति बढा़ने एवं गुणवत्ता को प्रथमिकता दिये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुयें कहा कि मुख्यमंत्री जी की विकास पर पैनी नजर का परिणाम ही है कि मुख्यमंत्री जी ने जनहित को प्रथमिकता में देखते हुये स्मार्टसिटी में कार्यरत एचपीसीएल कम्पनी से सारे कार्य वापस लेकर कम्पनी को बाहर का रास्ता दिखाया है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर एचएससीएल कम्पनी से लगभग 53 करोड़ रूपये के कार्य वापस ले कर लोनिवि को दिये जायेगे। उक्त कम्पनी द्वारा छोड़े गये अधिकतम कार्यो पर लोनिवि द्वारा कार्य भी प्रारम्भ कर दिये गये है। उन्होनें जनमानस को आश्वस्त करते हुये कहा कि शीघ्र ही दूनवासियों को दून के सड़को की स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के एजीएम श्री जगमोहन सिंह चौहान, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री डीसीनौटियाल अपने अधीनस्थ अधिकारियों सहित उपस्थित रहे।