देहरादून में डेंगू का प्रकोप, 9 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि

देहरादून में डेंगू का प्रकोप, 9 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि
देहरादून।
जनपद देहरादून में आज रविवार को डेंगू के 9 मरीज पाए गए। जिनमें से एक मरीज डिफेंस कॉलोनी निवासी है और कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती है। वहीं क्लेमेंटाउन निवासी एक मरीज वेल्मेद हॉस्पिटल में भर्ती है। बाकी बल्लूपुर, राजीव नगर, डांडीपुर मोहल्ला तिलक रोड, तेग बहादुर रोड और दिव्य विहार राजीव नगर में एक-एक मरीज डेंगू के निकले है, जो कि घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सभी रोगियों की स्थिति सामान्य है। सभी डेंगू प्रभावित रोगियों के क्षेत्रों में अविलंब प्रभावी डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही एवं जन सामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही है। अभी तक इस वर्ष जनपद देहरादून में 120 डेंगू रोगी पाए गए हैं। पूर्व में डेंगू धनात्मक पाए गए सभी रोगी ठीक हो चुके हैं। सभी डेंगू प्रभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु नगर निगम नगर पालिका परिषद एवं आशा वर्करों के द्वारा प्रभावी डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही एवं जन सामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा देने हेतु प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।