उत्तराखंड
बड़ी खबर: वीडीओ भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ की बड़ी करवाई, जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार

बड़ी खबर: वीडीओ भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ की बड़ी करवाई, जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
देहरादून। वीडीओ भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड एसटीएफ ने आज शाम बड़ी करवाई करते हुए मास्टरमाइंड को पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार उत्तरकाशी के मोरी थाने की पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि हाकम सिंह जो थाईलैंड भाग गया था वो बीते 9 अगस्त को देहरादून एयरपोर्ट पहुंच गया था। लेकिन एसटीएफ की आंखों में धूल झोंकर वह एयरपोर्ट से बच निकला। वह नटवाड़ में छिपा हुआ था और आज वह हिमाचल भागने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह रावत ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।