नवादा में लोगों ने उत्साह के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

नवादा में लोगों ने उत्साह के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
देहरादून।
स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नवादा वार्ड से कांग्रेस पार्षद सचिन थापा की अगुवाई में नवादा चौक से लेकर जोगीवाला तक भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली गई।
शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे पार्षद सचिन की अगुवाई में स्थानीय लोग नवादा चौक पर एकत्रित हुए। फिर सभी उत्साह के साथ हाथ में तिरंगा लेकर निकले। देशभक्ति से जुड़े गीतों के साथ भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा नवादा चौक से बद्रीपुर से जोगीवाला होते हुए माजरी माफी पहुंची। फिर यहां से तिरंगा यात्रा इंद्रपुर चौक पर पहुंची। जहां सेना के शहीद जवान संदीप रावत द्वार पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान पार्षद सचिन थापा ने कहा कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के जश्न को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने नवादा वार्ड में तिरंगा यात्रा निकाली है। इस दौरान गणेश डंडरियाल, भरत थापा, सरला थापा, दीर्घपाल सिंह नेगी, विकास ममगाईं, मनोज शाही, सीता नेगी, शर्मिला शाही, रेखा बिंजोला समेत कई लोग मौजूद रहे।