आज बीज बम समापन प्रोग्राम का आगाज
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220715-WA0063-780x470.jpg)
आज बीज बम समापन प्रोग्राम का आगाज
देहरादून। रा0उ0क0मा0वि0ज्ञानसू से सुरु हुवा वहां पर कल की छुट्टी होने पे पहले पौधे लागये गए तथा हरेला पर्व मनाया। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई तथा पेड़ भी लागये उसके बाद 50 बीज बम जंगल में फेंके गए इस कार्यक्रम में रेडक्रॉस के चैयरमैन माधव प्रसाद जोशी hdfc बैंक के कर्मचारी स्कूल की टीचर रेडक्रॉस एक्टिव मेंबर नीलम राणा सम्लित हुई।।
2 सालड़ इंटर कॉलेज में हरेला पर्व में पेड़ लागये तथा 500 बीज फलदार बम फेंके रेडक्रॉस के एक्टिव मेंबर कृष्णानंद बिजल्वाण सतेंद्र नौटियाल सुनीता चौहान लक्षमी भट्ट आदि शामिल हुए
3 रा0 उ0 मा0 वि0 भकड़ा में विद्यालय परिवार द्वारा हरेला उत्सव मनाया गया। विद्यालय परिसर में फलदार चरपत्ति और छायादार पौधे लगाए गये। पूर्व में तैयार 300 बीजबमों को अध्यापकों और छात्रों द्वारा जंगलों और बंजर जमीन पर फेंके गये । कार्यक्रम प्रभारी रेडक्रॉस के एक्टिव मेंबर संजीव डोभाल द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई की बीज बम से उगने वाले फल सब्जियाँ जंगली जानवरों बंदरों के लिए उपयोगी होगा दूसरी ओर*
*4 रा०इ०का० कँवा एट हाली में हर्षोल्लास से मनाया गया हरेला पर्व वृक्षारोपण के साथ साथ बीज बम द्वारा भी किया गया पर्यावरण संरक्षण का प्रयास विद्यालय परिवार के साथ साथ वन विभाग ने भी बढ़ चढ़ कर लिया भाग ।शिक्षक राजेश जोशी ,सीमा रावत व राजेंद्र नौटियाल ने तैयार करवाए थे 500 बीज बम फेंके*
*5 कमलाराम इंटर कॉलेज में रेडक्रॉस एक्टिव मेंबर विमला भट्ट तथा अचला चंदोक द्वारा 500 बीज बम फेंके गए*
*6 रा0उ0रा0ई0का0श्रीकोट चिन्यालीसौड़ में हरेला पर्व मनाया गया पेड़ लागये तथा 500 बीज बम फेके गए विद्यालय परिबार के साथ रेडक्रॉस एक्टिव मेंबर साधना जोशी शामिल रही*
*7 जी0पी0एस0लाटा भटवाड़ी में हरेला पर्व मनाया गया तथा बीज बम फेंके 50 विद्यालय परिवार के साथ रेडक्रॉस एक्टिव मेंबर संगीता जोशी रही शामिल ।*
*8 रा0इंटर कॉलेज श्रीकालखाल में बीज बम 500 फेंके गए तथा पेड़ लागये गए रेडक्रॉस के एक्टिवर मेंबर सुरक्षा रावत से शामिल रहे।*
*आज रेडक्रॉस के सभी एक्टिव सदस्य जो भी मुझे रिपोर्ट दे रहे थे उनका आभार व्यक्त करता हूँ और आसा करता हूँ कि आप सभी एक्टिव सदस्य किसी भी स्कूल में भले ही क्यों न चले जाएं वहां भी रेडक्रॉस की गतिविधियों को और तीव्र गति से चलाते ही रहेंगे।