उत्तरकाशी में बीज बम अभियान को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी

उत्तरकाशी में बीज बम अभियान को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी
उत्तरकाशी: रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से बीज बम अभियान पिछली बार से बृहद रूप में मनाने की तैयारी चल रही है। कलेक्ट्रेट में ऑनलाइन बैठक में बच्चों को संबोधित करते हुए उत्तरकाशी जनपद के रेड क्रॉस चैयरमेन माधव प्रसाद जोशी ने कहा कि बीज बम अभियान सप्ताह बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा। बच्चों को बीज बम बनाने की विधि भी समझाई गयी। सभी स्कूलों ने अपना अपना मोर्चा संभाल लिया है।सभी एक्टिव मेम्बेर्स ने अपने अपने स्कूल में एक सप्ताह चलने वाले बीज बम अभियान की शुरुआत कर ली है। इस दौरान आराकोट इंटर कॉलेज से अध्यापक नोज रावत, बड़कोट पुरोला में प्राचार्या ओंकार बहुगुणा, कवाँ एट हाली में अध्यापक राजेश जोशी तथा सीमा रावत मैडम, गयनसु स्कूल में नीलम रावत मैडम, सालड में कृष्णा बिजल्वाण तथा सतेन्द्र नौटियाल, रेड क्रॉस टीम धोन्त्री में अचला चंदोक, विमला भट्ट, संजीव डोभाल, सुशांत जोशी के अलावा कलेक्ट्रेट में उपस्थित रेड क्रॉस सदस्या श्रीमती रजनी चौहान वरिष्ठ सदस्य श्री उमेश प्रसाद बहुगुणा कोसाध्यक्ष आकाश भट्ट अनिरुद उभान नरेश आदि शामिल रहे।