उत्तराखंड में शिक्षा में भी योग को लागू करे सरकार: वर्मा
उत्तराखंड में शिक्षा में भी योग को लागू करे सरकार: वर्मा
देहरादून- भारतीय योग संस्थान (रजिस्टर्ड) की ओर से गांधी पार्क पर आयोजित भव्य योग समारोह में पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि निरोग रहने के लिए यह आवश्यक है कि आप योग करें। यह ऐसी निशुल्क सेवा है जो कि आपको तंदुरुस्त रखता है। साथ ही आपकी आयु को भी दीर्घायु करता है। योग शिक्षा सरकारों को स्कूलों में भी प्रमुखता के साथ लागू करनी चाहिए ।ताकी भारतवर्ष का आने वाला कल सुनहरे सपने की ओर बढ़ सके। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उन्होंने सभी को अपने शुभकामनाएं दी। यह अपील की कि अधिक से अधिक लोग योग कायक्रमोँ का हिस्सा बनेभी भारत एक निरोगी व मजबूत राष्ट्र बनेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सविता वर्मा ,अशोक छतवाल, अशोक खरबंदा, पीसी कपूर ,सुधा गुप्ता ,गीता वर्मा ,सहित अनेक गणमान्य योग संस्थान के सदस्य मौजूद थे।