ज्ञानन्दा स्कूल में 6 जून से शुरू होगा राइफल एवं पिस्टल शूटिंग कैम्प
ज्ञानन्दा स्कूल में 6 जून से शुरू होगा राइफल एवं पिस्टल शूटिंग कैम्प
देहरादून। सुभाष रोड स्थित ज्ञानन्दा स्कूल फॉर गर्ल्स में आगामी 6 जून से राइफल एवं पिस्टल कैम्प शुरू होने जा रहा है। यह कैम्प 26 जून तक चलेगा।
स्नाइपर शूटिंग अकादमी के संचालक एवं एक्स आर्मी वेपन इंस्ट्रक्टर श्री अनिल ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 6 से 26 जून तक चलने वाले इस स्पेशल कैम्प में 10 मीटर एयर राइफल और पिस्टल शूटिंग सिखाई जाएगी। बताया कि कैम्प में भाग लेने वालों के उत्साहवर्धन के लिए भारतीय शूटिंग टीम के कोच सुभाष राणा भी एक दिन गेस्ट अपीरेन्स में रहेंगे।
बताया कि कैम्प में 6 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे भाग ले सकते हैं। कैम्प रोजाना सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इसमें शूटिंग के अलावा बच्चों के लिए स्पेशल योगा व मेडिटेशन की क्लासेज भी होंगी। साथ ही कार्डियो एवं कार्डियो वर्क आउट भी कराया जाएगा।