आईएमए में 11 जून को होने वाली पीओपी में थलसेना को मिलने जा रहे इतने अधिकारी, पड़े पूरी रिपोर्ट
आईएमए में 11 जून को होने वाली पीओपी में थलसेना को मिलने जा रहे इतने अधिकारी, पड़े पूरी रिपोर्ट
देहरादून । भारतीय थलसेना को जल्द ही सैन्य अधिकारियों की नई खेप मिल जाएगी। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आगामी 11 जून को पासिंग आउट परेड है। जिसमें थलसेना को 288 युवा अफसर मिलेंगे। साथ ही आठ मित्र देशों की सेना को भी 89 सैन्य अधिकारी मिलेंगे। कुल मिलाकर पीओपी में देश—विदेश के 377 जेंटलमैन कैडेट शामिल होंगे। अकादमी प्रबंधन तैयारियों में जूट गया है। शनिवार 11 जून को सुबह छह बजे से पासिंग आउट परेड होनी है। परेड को देखते हुए अकादमी के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक देहरादून में आईएमए की स्थापना वर्ष 1932 में हुई थी। नब्बे साल के सफर में अकादमी के नाम भारत के अलावा 33 मित्र देशों की सेना को 63 हजार 768 सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इनमें 61044 सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले हैं। जबकि 2724 सैन्य अधिकारी मित्र देशों को मिल चुके हैं।