ब्रेकिंग: किशोर उपाध्याय की वांटेड बहु नाजिया कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार, लुक आउट नोटिस हुआ था जारी
ब्रेकिंग: किशोर उपाध्याय की वांटेड बहु नाजिया कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार, लुक आउट नोटिस हुआ था जारी
देहरादून। टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय की बहु( छोटे भाई की बीवी) को पुलिस ने कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। नाजिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ थी जिसके तहत उनकी गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है कि नाजिया बुधवार रात को देश छोड़ने की फिराक में थी लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। इनामी अपराधी नाजिया पर करोड़ों की सरकारी और गैर सरकारी जमीन-प्रॉपर्टी में धोखाधड़ी सहित निजी कंपनियों के कई गंभीर फर्जीवाड़े के आरोप हैं जिस वजह से वे लंबे समय से फरार चल रही थी। बता दे कि राजपुर रोड स्थित WIC क्लब के ओनर नाजिया और उनके पति सचिन उपाध्याय हैं। क्लब जिस जमीन पर बना है उसमें भी कई घपलेबाजी है जिस वजह से कुछ समय पहले सचिन उपाध्याय भी गिरफ्तार हुए थे। तबसे ही नाजिया फरार चल रही थीं। विवाद के चलते एमडीडीए ने क्लब सील कर दिया था। देहरादून पुलिस कोच्चि रवाना हो गई है।