एमडीडीए वीसी के आदेश, नक्शों के लिए इधर उधर ना भटके आवेदक, अभियंताओं और कर्मचारियों के लिए फरमान जारी

एमडीडीए वीसी के आदेश, नक्शों के लिए इधर उधर ना भटके आवेदक, अभियंताओं और कर्मचारियों के लिए फरमान जारी
देहरादून।
देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत की ओर अवैध निर्माणों और नक्शों से जूड़े मामलों पर समीक्षा बैठक ली। जिसमें प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कई निर्णय लिए।
1 अवैध निर्माणों पर लगातार दृष्टि बनाये रखी जाय एवं त्वरित कार्यवाही की जाये।
2. उपाध्यक्ष ने आदेश जारी किया की वर्तमान में प्राधिकरण में ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली विद्यमान है। जिसमे समस्त कार्य ऑनलाइन पद्धति के माध्यम से ही निष्पादित होता है, लेकिन वास्तुविद या आवेदक अनावश्यक रूप से सभी पटलों /अनुभागों में भ्रमण करते रहते हैं जो की उचित नहीं है। अतः समस्त अभियन्ता/कर्मचारियों को सचेत किया जाता है की उनके पटलों पर कोई भी वास्तुविद / आवेदक उपस्थित नहीं होना चाहिए। यदि किसी को कोई आवश्यक शासकीय कार्य है तो वह उपाध्यक्ष / सचिव के कार्यालय से समय लेकर मिल सकता है। उक्त आदेश के क्रियान्वयन न होने की स्थिति में सम्बंधित के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
3 सभी कार्मिकों / अधिकारियों के निर्देश दिए गए कि कार्यालय में समय पर उपस्थित हों। प्राधिकरण में बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज की जाती है। ऐसे सभी अधिकारी / कार्मिक जो समय पर उपस्थित नहीं पाए जाते हैं उन्हें सिस्टम द्वारा स्वतः ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा एवं लगातार देरी से आने वाले अधिकारी/कर्मचारी (habitual offenders) के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
4. पिछले एक माह में प्राधिकरण द्वारा गतिमान पत्रावलियों में लगभग 35% की उल्लेखनीय कमी दर्ज की है, एवं मानचित्र निस्तारण में काफी सुधार हुआ है।
5. विगत एक माह में प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए लगभग 400 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग हटाई है। 50 से अधिक निर्माणों को सील किया है ।