![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220510-WA0007-768x1024-1-768x470.jpg)
mdda के नाम पर शहर में बड़ा फर्जीवाड़ा। je एवं सुपरवाइजर की निकाल दी भर्ती
देहरादून।
प्राधिकरण के संज्ञान में आया है कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा शहर के कुछ स्थानों यथा शिमला बाईपास रोड पर पोस्टर लगा के MDDA में जे ई एवं सुपरवाइजर की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है । इस संदर्भ में सर्व साधारण को यह अवगत कराना है कि उक्त पोस्टर पूर्णतया भ्रामक एवं गलत है तथा कानूनन यह कार्य गलत एवं दंडनीय है , प्राधिकरण या कोई भी अन्य सरकारी संस्था इस तरह की किसी भी भर्ती के लिये उचित माध्यम यथा समाचार पत्र, सरकारी वेब साइट आदि का प्रयोग करती है ।