बिजली कटौती पर कांग्रेस में भारी आक्रोश, किया प्रदर्शन
बिजली कटौती पर कांग्रेस में भारी आक्रोश, किया प्रदर्शन
देहरादून। डालनवाला एमडीडीए कालोनी में कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी के नेतृत्व में बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला फूंका।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि प्रदेश भर में लगातार बिजली कटौती की जा रही है। जहां एक तरफ गर्मी का प्रकोप है वहीं घंटों बिजली कटौती की वजह से जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने कहा कि जहां प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश के रूप में जाना जाता है, वहीं बिजली कटौती की वजह से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड कोग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी के साथ अजबपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजय गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री टीकाराम पांडे,वार्ड अध्यक्ष रामसिंह बिष्ट, अनिल रस्तोगी, शशिबाला कनोजिया, मतीन खान, टीटू अरोड़ा, आसिफ आदि मौजूद रहे।