उत्तराखंड
रोमानिया की राजदूत ने मेयर गामा से की शिष्टाचार भेंट, ये हुई चर्चा
- GT
रोमानिया की राजदूत ने मेयर गामा से की शिष्टाचार भेंट, ये हुई चर्चा the
देहरादून।
आज नगर निगम कार्यालय में रोमानिया की राजदूत श्रीमती डैनिएला सेजोनोव टाने ने मेयर सुनील उनियाल गामा जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान रोमानिया के शहर पीयट्रा नेमट और देहरादून नगर निगम के विभिन्न पारस्परिक समानताओं के बीच विस्तृत रूप से चर्चा हुई।
पीयट्रा नेमट शहर एवं देहरादून नगर के बीच बहुत सारी भौगोलिक समानताएं हैं। ऐसे में दोनों नगर पारस्परिक रूप से एक दूसरे के सस्टेनेबल डेवलपमेंट में अपना कंट्रीब्यूशन दे सकते हैं।
इस अवसर पर नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला भी उपस्थित रहे।