उत्तराखंड
देहरादून-कालसी हाजा रोड पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की मौत, तीन घायल
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220417-WA0009-768x1024-1-768x470.jpg)
देहरादून-कालसी हाजा रोड पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की मौत, तीन घायल
देहरादून। देहरादून-कालसी, हाजा रोड पर शनिवार देर रात एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमे दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीन घायल हैं।
देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को थाना कालसी द्वारा सूचना मिली कि हाजा दसों रोड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसके लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन बलेनो UK07 DW 9656 थी, जिसमे 05 लोग सवार थे, हाजा दसों रोड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे तीन व्यक्ति घायल हो गए व 02 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई।