उत्तराखंड
रेशम विभाग के निरीक्षक को किया निलंबित, जानिए कारण

रेशम विभाग के निरीक्षक को किया निलंबित, जानिए कारण
देहरादून।
रेशम विभाग नया गांव में निरीक्षक सुभाष डंडरियाल का तबादला पिथौरागढ़ किया गया था, लेकिन आरोप है कि उन्होंने आदेश को नहीं माना। जिसके चलते रेशम निदेशक एके यादव ने आदेश ना मानने, नई जगह कार्यभार ग्रहण ना करने आदि मामलों पर सुभाष डंडरियाल को निलंबित कर दिया है। उन्हें कार्यालय सहायक निदेशक रेशम अल्मोड़ा अटैच कर दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले पर उप निदेशक गढ़वाल प्रदीप कुमार को जांच सौपकर दो महीने में रिपोर्ट मांगी है।