बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आलोक घिल्डियाल की ये हैं प्राथमिकताएं, पड़े पूरी खबर

बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आलोक घिल्डियाल की ये हैं प्राथमिकताएं, पड़े पूरी खबर
देहरादून।
बार एसोसिएशन देहरादून में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आलोक घिल्डियाल ने अधिवक्ताओं के हित के लिए कई काम करने का निर्णय लिया है। उन्होंने वायदा किया है कि अगर अध्यक्ष बने तो नए कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए 100 दिन के भीतर चेंबर का निर्माण कराएंगे।
बता दे कि आलोक घिल्डियाल काफी पुराने वकील हैं। साफ छवि के आलोक घिल्डियाल इस बार एसोसिएशन देहरादून में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं। इससे पहले भी वह कई बार चुनाव लड़ चुके हैं। आलोक घिल्डियाल को सामाजिक कार्यों को करने का जुनून है। वे मानवाधिकार के मामलों में भी काफी काम करते हैं। साथ ही राज्य आंदोलन में उनकी अहम भूमिका रही है। आलोक घिल्डियाल ने बताया कि साल 2011 में बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने 82 नए चेम्बरों का निर्माण कराया था। साथ ही राज्य में उनके प्रयास सेआयुक्त अपील की स्थापना हुई थी। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं के लिए जीवन बीमा की राशि बढ़ाई थी। साथ ही उनके प्रयास से आयकर अपील अभिकर का गठन हुआ था। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनने पर अधिवक्ताओं के लिए हर संभव काम किया जाएगा।
आलोक घिल्डियाल की प्राथमिकताएं
100 दिन के अंदर नए कोर्ट परिसर में चेम्बरों का निर्माण करना।
उच्च न्यायालय की बेंच को देहरादून स्थापित करना।
अधिवक्ताओं को 10 लाख का जीवन बीमा करवाना।
नए कोर्ट परिसर में जिला एवं राज्य उपभोक्ता आयोग को स्थानांतरित कराना
बार एसोसिएशन को मजबूत करना।
अधिवक्ताओं के लिए डोईवाला में टोल टैक्स फ्री करवाना।
कोरोना काल में साथ छोड़ गए अधिवक्ताओं के परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता दिलवाना।
जीवन बीमा की राशि बढ़ाना।
तहसील और न्यायालय मे अधिवक्ताओं के अतिरिक्त जो लोग अवैध रूप से काम कर रहे हैं उन पर रोक लगाई जाएगी ताकि युवा अधिवक्ताओं को काम मिल सके।
सरकारी अस्पतालों में अधिवक्ताओं के लिए फ्री मेडिकल की सुविधा दी जाएगी।