उत्तराखंड

आक्रोश: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने गैस के सिलेंडर के साथ किया प्रदर्शन

आक्रोश: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने गैस के सिलेंडर के साथ किया प्रदर्शन
देहरादून:
बढ़ती महंगाई पर आक्रोशित कांग्रेसियों ने गांधी पार्क के पास धरना दिया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में पूर्व विधायक राजकुमार एवं महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के द्वारा गांधी पार्क के निकट पूरे देश एवं प्रदेश में निरंतर रूप से बढ़ रही महंगाई के विरुद्ध धरना प्रदर्शन दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि देश एवं प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जिस तरह चुनाव निपटने के बाद सरकार के द्वारा निरंतर रूप से महंगाई बढ़ाई जा रही है। पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। सिलेंडरों के दाम में काफी बढ़ोतरी हो गयी है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वर्तमान चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि बेरोजगारी को मद्देनजर रखते हुए सरकार को महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए। जिससे कि पहले से ही त्रस्त हो रही जनता को और मुश्किलों का सामना ना करना पड़े । सरकार के द्वारा इतने कम समय में इतनी अधिक महंगाई बढ़ाना एक बेहद ही निंदनीय कदम है । पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज बाजार में कोई भी चीज ऐसी नहीं जिस के दाम आसमान पर ना चढ़े हो। बात चाहे पेट्रोल की हो या फिर गैस के सिलेंडर की हो पठन पाठ की सामग्री की हो या फिर रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले हर छोटी या बड़ी चीज की हो। कोई भी वस्तु का दाम आज उस रेखा के अंदर नहीं है कि आम आदमी उसे खरीद पाए । कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भी धरने में सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई के विरुद्ध अपना विरोध प्रकट किया और बताया कि किस तरह से खाद्य सामग्री, पेट्रोल और सिलेंडर जैसी आवश्यक सामग्रियों पर बढ़ रही महंगाई से आम जनता की जेब कट रही है। धरने में सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा जी के साथ गोदावरी थापली, प्रदेश प्रवक्ता आरपी रतूड़ी, डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ विजेंद्र पाल, दीप वोहरा, पार्षद निखिल कुमार, कोमल वोहरा, सविता सोनकर, अशोक , दीपक थापा, संजय काला, विक्की, मुकेश सोनकर, आरुषि सुंदरियाल,मनोज फुलारा, डॉ विजेंद्र पाल, सावित्री थापा अमीचंद सोनकर, अशोक शर्मा, यश रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button