उत्तराखंड
नौकरी से हटाने के बाद इन कोरोना वारियर्स के मामले ने तूल पकड़ा, कांग्रेस नेता समर्थन में धरने में बैठे
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220402-WA0018-780x470.jpg)
नौकरी से हटाने के बाद इन कोरोना वारियर्स के मामले ने तूल पकड़ा, कांग्रेस नेता समर्थन में धरने में बैठे
देहरादून।
कोरोना काल की आपात स्थिति के दौरान दून मेडिकल कॉलेज में लैब, वार्ड, इमरजेंसी, मरीजों की तिमारीदारी व अन्य कार्यों के लिये तैनात किये गये 610 कर्मचारियों को सेवा से हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हटाए गए कर्मियों के धरने स्थल पर आकर निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि ये सरकार की असंवेदनशीलता का घोतक है। आज निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने देहरादून के दीन दयाल पार्क में सेवा विस्तार की मांग को लेकर चल रहे कर्मचारियों के धरने को समर्थन दिया। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार आदि मौजूद रहे।