खुशखबरी: उत्तराखंड में पर्यावरण मित्रों का मानदेय बड़ा
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत तैनात सभी सफाई कर्मचारियों (पर्यावरण मित्रों) का मानदेय बढ़ाकर 500 रूपया प्रतिदिन कर दिया है। अभी तक मानदेय 350 रुपए था। मानदेय बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। इसका लाभ प्रदेश के लगभग 6000 पर्यावरण मित्रों को मिलेगा। इसके लिए सरकार को 4038.12 लाख का अतिरिक्त वार्षिक व्ययभार उठाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के इस फैसले से पर्यावरण मित्रों और उनके परिजनों में खुशी की लहर है। वहीं इस विषय पर सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष और सफाई कर्मचार नेता भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि पर्यावरण मित्रों का मानदेय में बढ़ोतरी करने के निर्णय पर मुख्यमंत्री का आभार है। बताया कि बीते 5 जनवरी को उन्होंने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। जिसमें स्वच्छता समितियों के कर्मी, संविदा और दैनिक वेतन के सफाई कर्मचारियों के लिए मानदेय बढ़ाने की मांग की गई थी। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मानदेय बढ़ाने का ठोस आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया था।