नाबालिग ने दोस्त के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, थाने पंहुचकर कबूला जुर्म
देहरादून। नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। दोनों आरोपी हत्या करने के बाद से फरार चल रहे थे। रविवार सुबह युवती खुद रायपुर थाने पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने युवती द्वारा बताए गए स्थान से युवक का शव बरामद कर लिया है जो पूरी तरह से सड़ चुका था।
जंगल से बरामद मृतक का शव
घटना बीती 16 मार्च की है। जानकारी के अनुसार नाबालिग युवती ने रात में नरेंद्र को अपने कमरे में बुलाया जहां पहले से ही युवती का प्रेमी आकाश मौजूद था। आकाश और युवती ने मिलकर नरेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को स्कूटी से आमवाला के जंगल मे जाकर दबा दिया। इधर 16 मार्च को ही मृतक नरेंद्र के परिजनों ने डालनवाला में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आज सुबह जब युवती थाने पहुंची तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया। पुलिस ने आकाश को हिरासत में लिया और दोनों को लेकर जंगल पहुंची। जंगल मे गड्ढे से शव को बरामद कर लिया है। काफी दिन बीत जाने से शव पूरी तरह से सड़ चुका था।