धामी के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी समेत पांच राज्यों के सीएम होंगे शामिल

धामी के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी समेत पांच राज्यों के सीएम होंगे शामिल
देहरादून। प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह बेहद भव्य होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की चर्चा है। पांच राज्यों में उत्तरप्रदेश, हिमाचल, मध्यप्रदेश, त्रिपुरा और हरियाणा के मुख्यमंत्री शामिल हैं। देहरादून के परेड ग्राउंड में दोपहर 2:30 बजे शपथ ग्रहण का समय तय हुआ है। एसपीजी ने सुरक्षा का जिम्मा मंगलवार सुबह से ही संभाल लिया है। परेड ग्राउंड में मोदी के चॉपर की लैंडिंग की रिहर्सल भी हो चुकी है। समारोह के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर नो ट्रैफिक ज़ोन रहेगा। सर्वे चौक, बुद्धा चौक, दिलाराम बाजार से नीचे कोई वाहन नहीं जाएंगे। ग्राउंड में करीब 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।