Uncategorized
बड़ी खबर: उत्तराखण्ड के सीएम फिर से बने पुष्कर सिंह धामी

बड़ी खबर: उत्तराखण्ड के सीएम फिर से बने पुष्कर सिंह धामी re
देहरादून।
आखिरकार उत्तराखण्ड का नया सीएम फिर से पुष्कर सिंह धामी को बनाया गया है। ये फैसला भाजपा विधायकमण्डल की बैठक में हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम के नाम को सार्वजनिक किया। बताते चले कि काफी लंबे से इस खबर का इंतजार था। सीएम में धामी के नाम की चर्चा काफी पहले से थी। धामी के चेहरे में विधानसभा चुनाव लड़ा गया था। जिसके चलते 47 सीट भाजपा को मिली। हालांकि धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे। धामी के बतौर सीएम छह महीने के सफल कार्यकाल को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने ये सीएम के नाम पर धामी के नाम पर मुहर लगाई।