
चमोली : पीपलकोटी नगर क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा स्कूल से घर जा रहे दो छात्रों पर सरिया से जानलेवा हमला किया गया। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की मां व बड़ी बहिन ने पुलिस को तहरीर देकर अपराधियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज के दो छात्र कृष पुत्र मातवर सिंह सुरेन्डा और साहिल पुत्र विनोद सिंह मठ लगभग चार बजे गणतंत्र दिवस पर्व मनाकर स्कूल से घर जा रहे थे। इसी बीच पीपलकोटी ग्रेफ कैंप के पास कुछ युवकों द्वारा घात लगाकर कृष और साहिल पर सरिया से जानलेवा हमला किया गया। जिसमें कृष के सिर पर गंभीर चोटें आई है। वहीं साहिल के सिर पर भी चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने गंभीर घायल कृष एवं साहिल को विवेकानंद धर्माथ चिकित्सालय में भर्ती किया गया। जहां पर कृष के सिर पर 14 टांके लगे हैं और साहिल के सिर पर भी गंभीर चोट के निशान हैं। प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल अस्पताल से दोनों छात्रों को घर भेज दिया गया है।
वहीं मामले में कृष की बड़ी बहिन और साहिल की मां रूक्मणी देवी ने पीपलकोटी पुलिस को तीन युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पीपलकोटी रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी पूनम खत्री द्वारा पीड़ित छात्रों का बयान लिया गया है।



