वंशिका हत्याकांड में फरार आरोपी छात्र गिरफ्तार
वंशिका हत्याकांड में फरार आरोपी छात्र गिरफ्तार
देहरादून। सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के बाहर हुए वंशिका हत्याकांड में फरार आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गुरुवार देर रात थाना क्षेत्र के ही इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, दोपहर बाद कोर्ट में पेश कर आरोपी छात्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मृतक छात्रा वंशिका
गुरुवार शाम को सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में फार्मेसी के छात्र आदित्य तोमर ने अपनी ही सहपाठी छात्रा वंशिका पर तमंचे से फायर कर मौत के घाट उतार दिया था। आदित्य मौके पर ही तमंचा और अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया था। तबसे पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार देर रात पुलिस को सफलता मिली और आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया। दोपहर बाद आदित्य को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल आरोपी आदित्य से पूछताछ की जा रही है।