डॉ विपुल कंडवाल ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के जल्द देश वापसी की कामना की, छात्रों की आगे की पढ़ाई पर जताई चिंता
डॉ विपुल कंडवाल ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के जल्द देश वापसी की कामना की, छात्रों की आगे की पढ़ाई पर जताई चिंता
देहरादून।
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच वहां कई भारतीय फंसे हैं। कई छात्र अभी भी वहां है, कई छात्र भारत आ गए हैं। ऐसे में देहरादून में आरोग्य धाम अस्पताल के निदेशक और वरिष्ठ गेस्ट्रोसर्जन डॉ विपुल कंडवाल ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता भारतीयों की देश वापसी है। इसमें ही कई छात्र यूक्रेन में मेडिकल और अन्य विषयों की पढ़ाई कर रहे थे। अब चिंता इस बात की है अधूरी पढ़ाई कर जो छात्र देश आ गए है, उनकी आगे की पढ़ाई कैसे होगी। डॉ कंडवाल ने कहा कि छात्रों की आगे की पढ़ाई को लेकर केंद्र सरकार को उचित कदम उठाने होंगे, ताकि छात्रों का भविष्य ठीक रहे। साथ ही उन्होंने यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों के जल्द देश वापसी की कामना भगवान से की है। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से अभी तक उठाए गए कदम की सराहना की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार जल्द ही बाकी फंसे भारतीयों को देश में ले आएगी।