बॉन्डटाइट के नए ब्रांड एंबेसडर बने रणबीर कपूर

भारतीय ऐडहेसिव्स बाज़ार में प्रीमियम ब्रांड के रूप में मौजूदगी और होगी मज़बूत
नई दिल्ली : ऐस्ट्रल लिमिटेड का ब्रांड बॉन्डटाइट, भारत के सबसे भरोसेमंद ऐडहेसिव्स ब्रांड्स में से एक है, जिसने 30 से अधिक वर्षों की अपनी मज़बूत विरासत को संजोकर रखा है। अब बॉन्डटाइट अपने नए ब्रांड कैंपेन की शुरुआत के साथ एक बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है। यह कदम भारतीय ऐडहेसिव्स बाज़ार में एक प्रीमियम ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को और मज़बूत करने की दिशा में उठाया गया है।
रणबीर कपूर अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता, व्यापक लोकप्रियता और दर्शकों के बीच गहरे भरोसे के लिए जाने जाते हैं, जिसके चलते हर आयु वर्ग के लोग उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं।उनकी ये सभी खूबियाँ बॉन्डटाइट के मूल्यों और विज़न के पूरी तरह अनुरूप हैं। उनके साथ जुड़ने से बॉन्डटाइट के उस लक्ष्य को नई ताक़त मिली है, जिसके तहत वह ऐडहेसिव्स की हर ज़रूरत के लिए घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बनना चाहता है।
आगामी कैंपेन में वुड एडहेसिव्स पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि ब्रांड की निरंतर प्रगति में इस कैटेगरी की अहम भूमिका रही है। वुड एडहेसिव्स के साथ-साथ, बॉन्डटाइट के पास एपॉक्सी और साइनोएक्रिलेट (क्विक) एडहेसिव्स का भी एक मज़बूत और व्यापक पोर्टफोलियो मौजूद है, जो विभिन्न उद्योगों, व्यवसायों और घरों में निर्माण व मरम्मत से जुड़ी अनेक ज़रूरतों को पूरा करता है।
ऐस्ट्रल लिमिटेड (ऐडहेसिव्स एवं पेंट्स) के सीईओ, श्री सौम्य इंजीनियर ने कैंपेन के लॉन्च के समय अपने विचार साझा करते हुए कहा:
“बॉन्डटाइट ने तीन दशकों से भी अधिक समय तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बाज़ार में लोगों का भरोसा हासिल किया है। एक बड़े सेलिब्रिटी के साथ हमारा यह नया कैंपेन इस बात को दर्शाता है कि हम नए उत्साह और आत्मविश्वास के साथ, विशेष रूप से ‘व्हाइट ऐडहेसिव्स’ सेगमेंट में, विकास को तेज़ी देने के लिए तैयार हैं। हमारा लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसा भरोसेमंद ब्रांड बनना है, जो प्रोफेशनल्स, कारीगरों और उपभोक्ताओं को एक मज़बूत और विश्वसनीय विकल्प प्रदान करे, जिससे भारतीय ऐडहेसिव्स बाज़ार को आगे बढ़ाने में मदद मिले। यह पूरे भारत में अपने जुड़ाव को सशक्त बनाने और बड़े पैमाने पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
बॉन्डटाइट ने इस कैंपेन की शुरुआत केवल ब्रांड की पहचान बढ़ाने के लिए नहीं की है, बल्कि इसका उद्देश्य लोगों को यह समझाना भी है कि निर्माण, कंस्ट्रक्शन और रोज़मर्रा के कार्यों में ऐडहेसिव्स एक आवश्यक समाधान है, ताकि इसके उपयोग को और बढ़ावा दिया जा सके। ऐस्ट्रल की मज़बूत मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और इनोवेशन क्षमताओं के साथ, बॉन्डटाइट अपनी मौजूदगी को और सुदृढ़ करने तथा भारतीय ऐडहेसिव्स बाज़ार के भविष्य को आकार देने में एक अहम भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह कैंपेन कई अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जाएगा, जो बॉन्डटाइट के एक नए दौर की शुरुआत का प्रतीक होगा — जहाँ बेहतरीन प्रदर्शन, भरोसा और उम्मीदें एक साथ मिलेंगी, और यह जुड़ाव होगा एकदम टाइट।
ऐस्ट्रल लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, श्री कैरव इंजीनियर ने कहा:
“वुड एडहेसिव्स इस कैटेगरी का सबसे अहम हिस्सा हैं, और बॉन्डटाइट अब स्पष्ट इरादों और पूरे आत्मविश्वास के साथ इस क्षेत्र की अगुवाई करने के लिए तैयार है। बॉन्डटाइट को ‘लकड़ी का चुंबक’ के रूप में प्रस्तुत करके, हम कारपेंटर्स, एप्लीकेटर्स और हमारे व्यापारिक भागीदारों के लिए सही विकल्प चुनना आसान बना रहे हैं।
रणबीर कपूर के साथ जुड़ने से लोगों का हमारी इस कहानी से जुड़ाव और भी मज़बूत होगा और भरोसे को नई मजबूती मिलेगी। इससे हमें ट्रेड इकोसिस्टम में अपनी पकड़ और सुदृढ़ करने के साथ-साथ, बेहद प्रतिस्पर्धी बाज़ार में एक भरोसेमंद और उच्च-प्रदर्शन वाला विकल्प प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी।
ऐस्ट्रल लिमिटेड, भारत में बिल्डिंग मटेरियल और कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशंस के क्षेत्र की सबसे तेज़ी से विकसित होने वाली कंपनियों में से एक है। पाइप्स, बाथवेयर, वॉटर टैंक, कंस्ट्रक्शन केमिकल्स, एडहेसिव्स, सीलेंट्स और पेंट्स जैसे क्षेत्रों में इसकी मज़बूत मौजूदगी से बॉन्डटाइट ब्रांड को निरंतर लाभ मिलता रहेगा।
बॉन्डटाइट का उद्देश्य प्रोफेशनल्स और उपभोक्ताओं दोनों के लिए उच्च-प्रदर्शन वाले, भरोसेमंद और इनोवेटिव ऐडहेसिव्स सॉल्यूशंस उपलब्ध कराना है, और इस नए कैंपेन के माध्यम से ब्रांड अपने इस वादे को और अधिक सशक्त करेगा।



