यूक्रेन और रूस जंग : देहरादून के दो डॉक्टरों के बच्चे भी ukraine में फंसे
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG_20220224_215732-1-676x470.jpg)
यूक्रेन और रूस जंग : देहरादून के दो डॉक्टरों के बच्चे भी ukraine में फंसे
देहरादून । यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग को लेकर वहां पर रह रहे देहरादून के छात्रों के परिजन भी चिंतित हैं। देहरादून में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीपी जोशी का बेटा अक्षत यूक्रेन में पढ़ाई कर रहा है, वहीं देहरादून में डॉ एसके गोस्वामी की बेटी भी वहां mbbs की पढ़ाई कर रही है। उत्तराखंड के phms डॉक्टरों ने दोनों की सलामती की कामना भगवान से की है।
राजकीय जिला कोरोनेशन अस्पताल में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीपी जोशी ने बताया कि यूक्रेन में बिगड़ते हालात के चलते उनका परिवार चिंतित है। गुरुवार सुबह उनकी अपने बेटे अक्षत जोशी से मोबाइल पर बात हुई थी। अक्षत ने बताया कि इमरजेंसी लगने की वजह से मॉल आदि जगह भीड़ जूट रही है। लोगो खाने से जुड़े सामान जोड़ने में लगे हैं। अक्षत ने अपने पिता डॉ जोशी को बताया कि वहां पर पीने के पानी की समस्या बढ़ गयी है। अक्षत जोशी यूक्रेन के खारकिव शहर से एमबीबीएस कर रहे हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव समेत लिवीव, खारकीव जैसे शहरों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए देहरादून से गए छात्र और छात्राओं के परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।