उत्तराखंडदेहरादून

विद्यालय के 10 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन 

देहरादून।  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के लिए गौरव का क्षण विद्यालय के 10 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रतियोगिता, जो हाल ही में लखनऊ में आयोजित हुई थी, में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

विद्यालय की अंडर-14 बालिका टीम ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक (Gold Medal) अर्जित किया, जबकि अंडर-17 बालिका टीम ने उपविजेता (Runner-up) रहकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इन्हीं शानदार प्रदर्शनों के आधार पर खिलाड़ियों का SGFI टूर्नामेंट हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।

चयनित खिलाड़ी
अंडर-14 बालिका वर्ग: दिया रावत, श्रेया पंत, अंशिका नेगी, मिट्ठी रानी, अंशिका
अंडर-17 बालिका वर्ग: तेजस्वी पंवार, अदिति पंवार, प्रियांशी, इशिका
अंडर-17 बालक वर्ग: आशीष सेमवाल

ये सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी पीएम के.वी. सीआरपीएफ, राँची में आयोजित प्रशिक्षण शिविर हेतु रवाना हो चुके हैं। यह 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 13 से 17 दिसंबर तक आयोजित होगा जिसके पश्चात मुख्य टूर्नामेंट 18 से 22 दिसंबर 2025 तक मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राँची (झारखंड) में खेला जाएगा।

विद्यालय के कोच अजय गुसाईं खिलाड़ियों के मार्गदर्शक के रूप में उनके साथ हैं। साथ ही अनुरक्षक के रूप में कविता जिंदे एवं भावना दल का सहयोग कर रही हैं।

विद्यालय के प्राचार्य माम चन्द जी ने सभी चयनित खिलाड़ियों, कोच एवं अनुरक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि—

“यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, खेल के प्रति समर्पण एवं प्रशिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय एवं देहरादून का नाम रोशन कर रहे हैं।”

विद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी हैं कि वे आगामी प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट खेल भावना और टीम स्पिरिट का परिचय देकर उच्चतम सफलता प्राप्त करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button