
देहरादून। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की एक सभा उत्तरांचल बैंक इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश कार्यालय नेशविला रोड के कार्यालय में आयोजित की गई, संयोजक इन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सभा में बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई। पांच दिवसीय सप्ताह के मुद्दे पर आगामी संघर्ष पर विचार विमर्श किया गया। उपस्थित सभी बैंक घटकों ने संघर्ष पर अपनी सहमति प्रदान की और एकजुटता से सफल बनाने पर जोर दिया। सभा में हेमंत मल्होत्रा, राजन पुंडीर, आरपी शर्मा, गोपाल तोमर, रचित गुप्ता, संजय वरुण, रिशभ, अभिषेक, एनएस नेगी, कुलदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।



