
देहरादून : तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने अपने विद्यालय परिसर में 12वाँ वार्षिक खेल दिवस आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्र्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून के कमांडेंट कर्नल राहुल अग्रवाल रहे। हेडमास्टर रमन कौशल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पी.टी. गोंग के साथ हुई, जिसके साथ ही समारोह का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि ने छह हाउस—एथेना, वल्किरी, ओलंपियन, स्पार्टन, टाइटन और ट्रोजन—द्वारा प्रस्तुत ग्रैंड मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। इसके बाद स्पोर्ट्स कैप्टन द्वारा शपथ ग्रहण समारोह और टॉर्च रीले आयोजित की गई।
छात्रों ने घुड़सवारी प्रदर्शन, महाराष्ट्र से प्रेरित स्वागत नृत्य और ताइक्वांडो प्रस्तुति सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि और हेडमास्टर द्वारा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। स्क्वैश में युवराज ओडे़द्रा और अबीर तोमर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि क्रिकेट में गजल छाबड़ा और अविरल शुक्ला को सम्मानित किया गया। ताइक्वांडो में अरस्लान खान और अन्निका गुप्ता, तथा शूटिंग में आदित्य कुमार और आरवी खुंट ने अच्छा प्रदर्शन किया। तीरंदाजी में पार्थ तोंगिया और आमाया, तथा क्रॉसबो में रुद्र सिंह चौहान और समृद्धि तड़ियाल को सराहा गया। बैडमिंटन में नभ जैन और आशना, बास्केटबॉल में देव्रत चौहान और युक्ति पारीक, और वॉलीबॉल में मेहरुनिशा और रविंद्र लांबा को सम्मानित किया गया। लॉन टेनिस में आयुष शर्मा और शाइशा, टेबल टेनिस में प्रियंशु कुमार और प्रिशा, हॉकी में प्रथम नेगी और ओम ठक्कर, तथा जिम श्रेणी में राज चौधरी और तेजसव वाधवा को पुरस्कृत किया गया। फुटबॉल में धैर्य राज और कोशिकी यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया, अश्वारोहण में यश राज और आर्यन को सम्मान मिला, जबकि स्केटिंग में कौशल शॉ और वेधिका राय को सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें खेलों में निरंतर भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
संपूर्ण परिणामों में एथेना हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का पुरस्कार व लड़कियों की इंटर-हाउस स्पोर्ट्स श्रेणी में प्रथम स्थान मिला। ओलंपियन हाउस लड़कों की श्रेणी में विजेता रहा। कॉक हाउस ट्रॉफी ओलंपियन हाउस और वल्किरी हाउस के बीच संयुक्त रूप से घोषित की गई। रस्साकशी में ट्रोजन हाउस विजेता रहा, जबकि वल्किरी हाउस को बेस्ट मार्च पीटी का पुरस्कार मिला।



