खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी व सीएम ने जताया दुख

नासिक। महाराष्ट्र में रविवार को हुए भीषण कार हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। घटना में नासिक के वनी में इनोवा कार के 900 से 1000 फीट गहरी खाई में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई। ये घटना उस वक्त हुई जब सप्तश्रृंगी देवी के दर्शन कर श्रद्धालु कार से वापस लौट रहे थे। हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, महाराष्ट्र के नासिक में हुए एक्सीडेंट में हुई मौतों से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बैरिकेड तोड़कर कार सीधे खाई में जा गिरी। माता के दर्शन करके लौटते समय यह दुर्घटना घटी। स्थानीय नागरिकों और आपदा प्रबंधन दल की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है। गहरी घाटी होने के कारण राहत कार्य में दिक्कत आ रही है।
बताया जाता है कि गणपति घाट पर रविवार दोपहर एक कार गहरी खाई में गिर गई। मृतकों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। कार में सात लोग सवार थे।घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में पिंपलगांव बसवंत गांव की कीर्ति पटेल (50), विट्ठल पटेल (65), लता पटेल (60), पचन पटेल (60), मणिबेन पटेल (70) और रसीला पटेल शामिल हैं। इस घटना से पिंपलगांव बसवंत गांव में कोहराम मच गया।
स्थानीय नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कार (एमएच 15 बीएन 0555) रविवार दोपहर को सप्तश्रृंगी देवी के दर्शन के लिए जाते समय घाट एरिया में गणेश पॉइंट के पास ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिक और आपदा प्रबंधन दलों ने राहत कार्य शुरू कर दिया।
कार के गहरी खाई में गिर जाने से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही थीं। सप्तश्रृंगी देवी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त किले पर आते हैं। लेकिन शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण सप्तश्रृंगी किले पर भक्तों की भीड़ रहती है।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ष्नासिक जिले के सप्तश्रृंगी गढ़ में एक गाड़ी के गिरने से हुए हादसे में 6 श्रद्धालुओं की जान जाने की घटना बहुत दुखद है। मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देता हूं। हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं। शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, और पूरी मशीनरी वहां तैयार रखी गई है। राज्य सरकार की ओर से इन श्रद्धालुओं के वारिसों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।ष्



