
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
वीर भूमि सवाड़ में रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 18 वें तीन दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेले का भारी जनसमूह की उपस्थिति में उद्घाटन करेंगे। सीएम की शहीद मेले में आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया हैं।
रविवार 7 दिसंबर से विकास खंड देवाल के अंतर्गत सैन्य बाहुल्य एवं वीर भूमि सवाड़ गांव में तीन दिवसीय 18 वां अमर शहीद मेले का आगाज होगा। अगर वीर भूमि सवाड़ के वीरता की बात की जाए तो प्रथम विश्व युद्ध से लेकर स्वतन्त्रता संग्राम एवं उसके बाद आज तक भी इस गांव के यौद्धाओं की मिशाल पूरे देश में दी जाती रही हैं। प्रथम विश्व युद्ध 1914 से 1919 तक अकेले सवाड़ गांव के 22 यौद्धाओं ने युद्ध में भाग लिया। जिस में 2 वीर सैनिकों ने अपनी शहादत दी। इसी तरह 1939 से 1945 में लड़ीं गई द्वितीय विश्व युद्ध में 38 वीर यौद्धाओं ने भाग लिया। इसी तरह से चर्चित पेशावर कांड में 14 वीरों ने प्रतिभाग किया। देश की आजादी के लिए देश में चले स्वतंत्रता के आंदोलन में भी सवाड़ गांव के यौद्रा पीछे नही रहें और यहां के 18 वीरों ने स्वतंत्रता के आंदोलन में बढ़-चढ़कर कर अपनी हिस्सेदारी निभाई। इसके साथ ही 1971 के बंगला देश के युद्ध में यहां के 28 जवानों ने भाग लिया जिसमें एक जवान ने अपनी शहादत दी। ऑपरेशन व्यूल स्टार में 15 वीर जवानों ने प्रतिभाग किया जिसमें एक जवान ने अपनी शहादत दी। वर्तमान समय में भी 128 लोग सेना में कार्यरत हैं, जबकि 8 लोग विभिन्न अर्धसैनिक बलों में कार्यरत हैं इसके अलावा इस गांव में 85 भूतपूर्व सैनिक एवं 43 वीर नारी सवाड़ गांव में मौजूद हैं। रविवार को सभी पूर्व सैनिक अपने अहोदों के अनुसार अपने तगमों को पहन कर 18 वें शहीद मेले के उद्घाटन के लिए पहुंचने वाले मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करने को तैयार हैं।
18 वें अमर शहीद मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अमर शहीद सैनिक मेला समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्वागत समिति, जलपान समिति, पांडाल समिति संचालन समिति, अन्य व्यवस्था समिति का गठन किया गया। बैठक में बताया गया कि 7 दिसंबर को मुख्य अतिथि के द्वारा शहीद स्मारक पर झंडा रोहण के साथ ही आर्मी बैंड की धुन के बीच शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी इसके बाद मुख्य पांडाल पर अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा इसके बाद तीन दिनों तक कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बैठक में समिति के संरक्षक धन सिंह धपोला, इंद्र सिंह बिहारी, उपाध्यक्ष नंदन सिंह धपोला, केदार सिंह मेहरा, महामंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, सचिव महिपाल बिष्ट, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह दानू, ग्राम प्रधान आशा धपोला, क्षेपंस दिलवर राम, विरेंद्र बिष्ट, प्रमोद धपोला, पान सिंह, महिपाल मेहरा, युवक मंगल दल अध्यक्ष पंकज बिष्ट, महिला मंगल दल अध्यक्ष नंदी देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।



