उत्तराखंडदेहरादून

एसजीआरआर विश्वविद्यालय में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्र परिषद 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के पथरीबाग स्थित सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि छात्र किसी भी संस्था की सबसे बड़ी शक्ति होते हैं। छात्र परिषद छात्रों को नेतृत्व, अनुशासन और सेवा के आदर्शों का पालन करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने छात्र परिषद के सभी छात्रों का आह्वान किया कि वे समाज और विश्वविद्यालय दोनों की उन्नति के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करें।
कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रथपन के. पिल्लई के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) मालविका सती कांडपाल ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रथपन के. पिल्लई ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि छात्र परिषद विश्वविद्यालय की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। नेतृत्व के इस मंच के माध्यम से छात्र न केवल अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं, बल्कि विश्वविद्यालय की संस्कृति, अनुशासन और सहयोग के मूल्यों को भी आगे बढ़ाते हैं। नई छात्र परिषद जिम्मेदारी, ईमानदारी और समर्पण भाव के साथ अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करे। कुलपति ने नवीन छात्र परिषद के पदाधिकारियों से कहा कि वे विश्वविद्यालय में एक समावेशी वातावरण का निर्माण करें, जहां हर छात्र स्वयं को परिषद से जुड़ा हुआ समझेे। हमेशा नैतिक और सही व्यवहार करें तथा विश्वविद्यालय में अच्छी और उपयोगी गतिविधियां आयोजित करें, साथ ही कैंपस को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण हितैषी बनाने में अपना योगदान दें। यही एक जिम्मेदार छात्र परिषद की पहचान है।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) मालविका सती कांडपाल ने कहा कि छात्र परिषद को विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा, अनुशासन और सौहार्द को बनाए रखते हुए एक सकारात्मक, सुरक्षित और प्रेरणादायी वातावरण तैयार करना है। नेतृत्व का यह अवसर उनके भविष्य निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने नवीन छात्र परिषद को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष विनीत थापा ने शपथ ग्रहण का संचालन किया। नव निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक, निष्पक्षता एवं समर्पण के साथ पालन करने का संकल्प लिया। नव निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों में आयुष भट्ट, डी.फार्मा, पंचम वर्ष ने अध्यक्ष पद व मनमीत कौर, बी.कॉम, तृतीय सेमेस्टर ने उपाध्यक्ष पद की शपथ ली।
इसके साथ ही प्रवीण कुमार सिंह, बी.ए. डिफेंस, पंचम सेमेस्टर ने महासचिव, अंकिता रावत, बीबीए, तृतीय सेमेस्टर ने संयुक्त सचिव, प्रणव कुमार झा, बीपीटी, फोर्थ ईयर ने सांस्कृतिक सचिव, अमरीश धिमान बी.ए. म्यूजिक, तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय सांस्कृतिक सचिव पद की शपथ ली। इसी क्रम में संजय सिंह बीएमएलटी, तृतीय सेमेस्टर ने खेल सचिव, सलोनी सेमवाल, बी.फार्मा, प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय खेल सचिव, संस्कृति गैरोला, बी.एससी बायोटेक्नोलॉजी, तृतीय सेमेस्टर ने इतिहासकार पद की शपथ ली।
साथ ही आदर्श पांडे बीपीटी, तृतीय सेमेस्टर ने अनुशासन सचिव, चिराग अग्रवाल बीबीए, तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय अनुशासन सचिव, तनिष्का भद्री, बीएड, प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय अनुशासन सचिव, अतुल प्रताप यादव बी.फार्मेसी, सेवन्थ सेमेस्टर ने चतुर्थ अनुशासन सचिव, एवं अपर्णा सैनी बी.ए. साइकोलॉजी, तृतीय सेमेस्टर ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष विनीत थापा को माननीय कुलपति द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नव-निर्वाचित छात्र परिषद के सभी पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य एवं सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ देने के साथ हुआ।
कार्यक्रम में आईक्यूएसी निदेशक प्रो. डाॅ सोनियां गंभीर, उप छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. अनुजा रोहिल्ला, प्रोक्टर प्रो. डाॅ गनाराजन, विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी एस. पी. जोशी सहित विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों के डीन, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों समेत सैकड़ों छात्रों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button