
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में उत्तरांचल ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस दौरान बैंक प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड में आपदा प्रभावितों की सहायता एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए घ् 35,49,371 की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान आपदा प्रभावितों की सहायता एवं पुनर्निर्माण कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा समाज के सभी वर्गों द्वारा किया गया सहयोग अत्यंत सराहनीय है और इससे पीड़ितों को राहत प्रदान करने में भी सहायता मिलेगी। इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन हरिहर पटनायक, राजीव प्रकाश, भारती नौडियाल, हरीश कण्डारी, महिपाल डसीला मौजूद रहे।
जयन्त चौधरी ने फिलीपींस में नॉलेज एक्सचेंज मिशन का नेतृत्व किया
देहरादून। “जब ग्लोबल साउथ के देश एक-दूसरे से सीखते हैं, तो हम केवल ज्ञान का आदान-प्रदान नहीं करते, बल्कि एक साझा भविष्य के लिए सामूहिक शक्ति का निर्माण करते हैं,” यह कहना था भारत के कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयन्त चौधरी का। चौधरी 20 से 22 अक्टूबर तक फिलीपींस की अपनी नॉलेज एक्सचेंज मिशन यात्रा के दौरान बोल रहे थे। विश्व बैंक द्वारा सुगम की गई इस यात्रा ने कौशल, उद्यमिता और मानव पूंजी विकास के क्षेत्र में ग्लोबल साउथ के देशों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने में भारत की बढ़ती नेतृत्वकारी भूमिका को रेखांकित किया। चौधरी ने कहा, “फिलीपींस की इस यात्रा ने हमारे दोनों देशों के बीच गहरे आत्मीय संबंधों और साझा आकांक्षाओं को एक बार फिर मजबूत किया है। भारतदृफिलीपींस साझेदारी इस विश्वास पर आधारित है कि कौशल विकास और उद्यमिता के माध्यम से मानव पूंजी में निवेश करना समावेशी विकास को आगे बढ़ाने का सबसे प्रभावी मार्ग है। ग्लोबल साउथ के देशों के रूप में हमारा सहयोग केवल श्रेष्ठ अनुभवों के आदान-प्रदान तक सीमित नहीं है, बल्कि एक अधिक न्यायसंगत और भविष्य के लिए तैयार विश्व के निर्माण हेतु संयुक्त रूप से नए मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास है।



